पटना : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के लिए जारी किया सूचना, जानिए

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के लिए एक आवश्यक सूचना जारी की हैं। साथ ही साथ बिहार बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों को इसके बारे में जानकारी दे दी है। 

खबर के अनुसार बिहार मैट्रिक के एग्जाम में ओएमआर उत्तर पत्रक और उत्तर पुस्तिका दोनों पर छात्र की फोटो रहेगी। इस फोटो के द्वारा वीक्षक छात्र के चेहरे की पहचान कर सकेंगे और ये जान सकेंगे की एग्जाम देने वाला सही है या नहीं। 

बता दें की फर्जी तरीके के परीक्षा दे रहे छात्र को आसानी से पकड़ने के लिए बिहार बोर्ड ने ये नया तरीका अपनाया हैं। इसको लेकर सभी जिलों के डीईओ कार्यालय में इसकी सूचना भेज दी गई हैं, ताकि इसका अनिवार्य रूप से पालन किया जा सके। 

मिली जानकारी के अनुसार बिहार मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक होगी। परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल होंगे। नकल मुक्त परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और छात्रों की जांच भी की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment