लखनऊ, पटना, रांची, गोरखपुर के लोग घर पर मंगाए Aadhaar PVC card

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में आधार कार्ड की ज़रूरत हर जगह पर होती हैं। इसलिए सभी लोग आधार कार्ड बनवा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक UIDAI ने अब लोगों के लिए Aadhaar PVC card जारी किया हैं जो बिल्कुल एटीएम कार्ड की तरह मजबूत और आकर्षक हैं।

अगर आप भी Aadhaar PVC card मंगवाना चाहते हैं तो आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। आपके घर पर Aadhaar PVC card बनकर आ जायेगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान 50 रुपये देने होंगे।

आपको बता दें की आधार कार्ड कागज का होने की वजह से इसे कटने फटने या बारिश में भीगने या अन्य किसी कारण से खराब होने का डर बना रहता है। इसलिए अब आप प्लास्टिक का Aadhaar PVC card अपने घर पर मंगा सकते हैं।

लखनऊ, पटना, रांची, गोरखपुर के लोग घर पर मंगाए Aadhaar PVC card.

आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट  https://uidai.gov.in पर जाये। 

इसके बाद 'Order Aadhaar PVC Card' सर्विस पर क्लिक करें और आधार नंबर दर्ज करें। 

अब आपके मोबाइल नंबर पर 'OTP' आएगा। उसे भरकर सब्मिट करें। 

फिर 'Make payment' पर क्लिक करें और ऑनलाइन के द्वारा 50 रुपया जमा करें। 

कुछ दिन के अंदर आपके दिए गए पत्ते पर Aadhaar PVC card बनकर चला आएगा। 

0 comments:

Post a Comment