दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, लखनऊ के लोग ऐसे करें भगवान शिव को प्रसन्न

धर्म डेस्क: सोमवार के दिन लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं। क्यों की सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन होता हैं। इस दिन भोलेनाथ जिसपर भी कृपा करते हैं उनके जीवन से दुखों का नाश हो जाता हैं और जीवन में सुख, शांति, समृद्धि बनी रहती हैं। 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव को प्रसन्न करना बहुत ही आसान है। वे बहुत ही दयालु और कृपालु हैं तथा भक्तों की भक्ती से प्रसन्न होकर वे उन्हें मनचाहा वरदान देते हैं। दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, लखनऊ सहित देशभर के लोग कुछ आसान तरीकों से भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं।

दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, लखनऊ के लोग ऐसे करें भगवान शिव को प्रसन्न?

1 .सोमवार के दिन शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से इंसान के जीवन से आर्थिक तंगी दूर हो जाती हैं और भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। 

2 .सोमवार के दिन पूजा के दौरान भगवान शिव को अक्षत अर्पित करें। इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं। 

3 .भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए स्नान के बाद सफेद, हरे, पीले, लाल या आसमानी रंग के वस्त्र धारण करके पूजा करें। 

4 .सोमवार के दिन पूजा के दौरान सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करें और ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें। 

5 .सोमवार के दिन अक्षत, चंदन, धतूरा, दूध, आक, गंगा जल, और बेल पत्र आदि भगावन शिव को अर्पित करें। इससे शिव प्रसन्न होते हैं।

0 comments:

Post a Comment