खबर के अनुसार अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से सोमवार से राज्य के सभी माध्यमिक स्कूलों और विश्वविद्यालय व डिग्री कालेजों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कोरोना गाइडलाइन के तहत इन्हे खोला जायेगा।
बता दें की अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार से कक्षा नौ से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल और डिग्री कालेज खोलने के आदेश दिए हैं। हालांकि राज्य में अभी प्राइमरी कक्षाएं खोलने के आदेश नहीं दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में सभी जगह पर चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे। इस दौरान केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक पूरे स्कूल परिसर को सैनिटाइज करना होगा और कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करना होगा।
0 comments:
Post a Comment