लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ सहित सभी जिलों में कल से खुलेंगे स्कूल

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं। जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं। इसी को देखते हुए लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ सहित सभी जिलों में कल यानि की सोमवार से स्कूल-कॉलेज खोले जा सकते हैं। 

खबर के अनुसार अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि सोमवार से स्कूल-कॉलेज खोलने पर विचार किया जा रहा है। कोरोना गाइडलाइन के नियमों के तहत कक्षा नौ से ऊपर की विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं। 

बता दें की राज्य में फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 6 फरवरी तक के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए थें। लेकिन वर्तमान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी हो गई हैं। ऐसे में स्कूल-कॉलेज फिर से खोलने पर विचार किया जा रहा हैं।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने सोमवार से राज्य के सभी जिलों में स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी कर ली है। इसका औपचारिक आदेश रविवार को जारी होगा। इसके बाद सोमवार से पहले की तरह पढ़ाई-लिखाई शुरू हो जाएगी।

0 comments:

Post a Comment