पटना, बक्सर, पूर्णिया सहित सभी जिलों में कट्ठा, बीघा, धुर से नापे जमीन, जानें तरीका

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, बक्सर, पूर्णिया सहित सभी जिलों में आप कट्ठा, बीघा, धुर से जमीन की नापी कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ जरुरी फार्मूले का इस्तेमाल करना होगा। जिसके इस्तेमाल से आप जमीन की नापी कर सकते हैं।

सिविल इंजीनियरिंग के मुताबिक जमीन की नापी करने के लिए आपको सबसे पहले जमीन की बाहरी भुजाओं को नापना होगा। इसके बाद किसी सादे पेपर पर जमीन का नक्शा तैयार करना होगा और फिर उसका क्षेत्रफल निकालना होगा। 

जब आप जमीन को नापकर नक्शा बनाएंगे तो ये नक्शा त्रिभुज, चतुर्भुज, वृत्त अथवा बहुभुज आकार का बनेगा। फिर आपको गणितीय फार्मूले के तहत इसका क्षेत्रफल या लंबाई निकालना होगा। इसके बाद आप इसे कट्ठा, बीघा, धूर में बदल सकते हैं। 

उदाहरण के तौर पर जमीन का नक्शा सामान्य त्रिभुज के आकार का बनता हैं तो क्षेत्रफल = 1/2 x आधार x ऊंचाई, वर्गाकार बनता है तो वर्ग का क्षेत्रफल = भुजा × भुजा, आयताकार बनता है तब आयत का क्षेत्रफल = लंबाई × चौड़ाई, समलंब चतुर्भुज बनता है तो क्षेत्रफल = [(आधार + आधार 2) x ऊंचाई]/2

जमीन का नक्शा बनाकर उसका क्षेत्रफल निकाल लेने के बाद इसे बीघा, एकड़, हेक्टेयर, कट्ठा, वर्ग फुट , वर्ग मीटर आदि मात्रक में बदल सकते हैं। मात्रक आपको निचे दिया गया हैं। इसी अनुमार आपको कट्ठा, बीघा, धुर में बदलना होगा।

पटना, बक्सर, पूर्णिया सहित सभी जिलों में कट्ठा, बीघा, धुर से नापे जमीन, जानें तरीका?

1 एकड़ = 4840 वर्ग गज, 4046.8 वर्ग मीटर, 43560 वर्ग फ़ीट, 0.4047 हैक्‍टेयर

1 हैक्‍टेयर = 2.4711 एकड़, 10000 वर्ग मीटर

1 बीघा = 20 कठ्ठा,

1 कठ्ठा = 20 धुर

1 कट्ठा= 20 x 81 वर्ग फुट

1 लग्गी = 6 हाथ

1 हाथ = 18 इंच = 1.5 फुट

6 हाथ = 9 फुट = 108 इंच

1 धुर = 1 लग्गी x 1 लग्गी

1 धुर = 9 x 9 वर्ग फुट = 81 वर्ग फुट

1 कट्ठा = 1620 वर्ग फुट

1 धुर = 20 धुरकी,

1 धुरकी = 81/20=4.05 वर्ग फुट

1 डेसीमल = 435.6 वर्ग फुट

1 कठ्ठा = 1620/435.6 = 3.719 डिसमिल

0 comments:

Post a Comment