खबर के अनुसार किसी भी जमीन को खरीदने या बेचने के लिए उस जमीन का सरकारी रेट पता होना बहुत जरुरी है। क्योंकि जमीन का रजिस्ट्री करवाने में कितना स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज लगेगा ये उस जमीन की सरकारी रेट से ही तय होता हैं।
अगर आप झारखंड के रांची, धनबाद, बोकारो सहित किसी भी जिले जमीन खरीद रहें हैं तो आप जमीन की रजिस्ट्री से पहले उस इलाके के जमीन का सरकारी रेट पता कर लें। इससे आपको जमीन रजिस्ट्री कराते समय परेशानी नहीं होगी।
रांची, धनबाद, बोकारो में ऑनलाइन पता करें जमीन का सरकारी रेट?
1 .आप सबसे पहले वेबसाइट http://regd.jharkhand.gov.in/jars/website/frmNewVaDownload.aspx पर विजिट करें।
2 .इसके बाद आप जिला, अंचल, मौजा, कैटगरी को सलेक्ट करें।
3 .इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करें। आपके सामने जमीन का रेट दिखाई देने लगेगा।
0 comments:
Post a Comment