पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया समेत सभी जिलों में ऐसे बनाये जाति, आय, निवास प्रमाणपात्र

न्यूज डेस्क: पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया समेत सभी जिलों के लोग अब ऑनलाइन के द्वारा जाति, आय, निवास प्रमाणपात्र बनवा सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश सरकार ने जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया को बहुत आसान दिया हैं। लोगों को अब इन प्रमाणपत्र बनाने के लिए किसी भी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे अब आप अपने मोबाइल से भी इसे बनवा सकते हैं।

बता दें की बिहार में अब अगर आप जाति, आय, निवास प्रमाणपात्र के लिए ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करते है, तो राजस्व अधिकारी स्तर से जाति, आय, निवास प्रमाणपात्र बनकर आपके ईमेल आईडी पर चला आएगा। इसे आप डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं।

पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया समेत सभी जिलों में ऐसे बनाये जाति, आय, निवास प्रमाणपात्र?

1 .जाति, आय, निवास प्रमाणपात्र बनाने के लिए आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल को ओपन करें। 

2 .गूगल में जा कर RTPS Bihar की वेबसाइट पर सर्च करें और फिर इसमें रजिस्ट्रेशन करें। 

3 .रजिस्ट्रेशन करने के बाद https://serviceonline.bihar.gov.in/login वेबसाइट पर लॉगिन करें। 

4 .इसके बाद जाति, आय, निवास प्रमाणपात्र जो भी बनाना हैं उसपर क्लिक करें। 

5 .इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसमे आप अपनी सभी जानकारी सही-सही भरकर सब्मिट करें। 

6 .15 दिन के अंदर आपका प्रमाणपत्र आपके ईमेल आईडी पर बनकर चला आएगा। इसे आप डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

0 comments:

Post a Comment