भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे कल, ओपनिंग में होगा बदलाव

खेल समाचार : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच कल यानि की 9 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जायेगा। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं। दोनों ही टीमें मैच जितने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पसीना बहा रही हैं। भारत पहला मैच जीत कर सीरीज में आगे चल रहा हैं। 

खबर के अनुसार दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाजी में बदलाव देखने को मिल सकता हैं। क्यों की दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले भारतीय टीम के साथ ओपनर केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और नवदीप सैनी जुड़ गए हैं। 

खेल जनकारों की मानें तो रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल दूसरे वनडे मैच में ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं ईशान किशन को दूसरे मैच से बाहर किया जा सकता हैं। वो पहले वनडे मैच में भी अपनी बल्लेबाजी से कुछ खास नहीं कर पाए थें।

बता दें की वेस्टइंडीज के साथ होने वाले वनडे मैच से पहले शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके कारण मयंक अग्रवाल को कोरोना रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया हैं। वहीं नवदीप सैनी को दो आरटी-पीसीआर टेस्ट में नेगेटिव पाए जाने के बाद टीम में शामिल किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment