जयपुर : राजस्थान में 8890 पदों पर होगी भर्ती, जानिए डिटेल

न्यूज डेस्क: राजस्थान की राजधानी जयपुर से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में 8890 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये भर्ती स्वास्थ्य विभाग में होगी। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। बहुत जल्द भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।

खबर के अनुसार राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर में प्रबंधकीय संवर्ग के 666, नर्सिग एवं पैरामेडिकल के 4693 और कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर के 3531 पदों पर भर्ती की जाएगी।

उन्होंने बताया कि ये सभी भर्तियां कार्मिक विभाग द्वारा जारी नए संविदा नियमों के तहत होगी। इसको लेकर जल्द ही सबंधित एजेंसियों द्वारा भर्ती कराई जाएगी। इसको लेकर अधिसूचना जारी किया जायेगा, जिसमे भर्ती से संबंधित जानकारी होगी।

बता दें की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रबंधकीय संवर्ग में  राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर के कुल 666 पद संविदा के आधार पर भरे जाएंगे। वहीं नर्सिग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के 4682 एवं 11 ट्रेनी एनलिस्ट सहित कुल 4693 पदों की बहाली संविदा पर होगी।

0 comments:

Post a Comment