पटना : बिहार में सख्ती के साथ लागू रहेगा शराबबंदी, नहीं मिलेगी छूट

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार ने साफ कर दिया हैं की शराबबंदी कानून में किसी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी और इसे राज्य में सख्ती के साथ लागू किया जायेगा।

बता दें की राज्य में पिछले कुछ दिनों से ये चर्चा चल रही थी की नीतीश सरकार शराबबंदी कानून में थोड़ी ढील दे सकती हैं। लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने साफ कर दिया हैं की राज्य में शराबबंदी सख्ती के साथ लागू रहेगा। इसमें कोई छूट नहीं मिलेगी। 

खबर के अनुसार सीएम नीतीश ने अधिकारियों को दो टूक कहा है की चाहे जो कुछ भी करना है करिये, लेकिन शराब को रोक लगाइये। ड्रोन लगाइये, मोटर बोट दौड़ाइये, खोजी कुत्ता घुमाइये जो भी करिये लेकिन शराब पर रोक लगाइये। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कहा की शराबबंदी कानून को अमल में लाने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। पूरी प्लानिंग करके पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम शराब के धंधेबाजों को पकड़े और शराब पीने वालों को सजा दिलाने के ट्रायल में तेजी लाये।

0 comments:

Post a Comment