पुणे में 32 और मुंबई में 133 पदों पर निकली वैकेंसी

न्यूज डेस्क: महाराष्ट्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए पुणे में 32 और मुंबई में 133 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। ये वैकेंसी Pimpri Chinchwad Municipal Corporation (PCMC) और High Court of Bombay के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए इन दोनों संस्थानों की वेबसाइट पर नोटिश जारी किया गया हैं। आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन करें।

1 .Pimpri Chinchwad Municipal Corporation (PCMC) में निकली वैकेंसी।

पद का नाम : Professor, Asst Professor & Other Posts

पदों की संख्या : कुल 32 पद।

योग्यता : Degree / MS / MD / DNB

नौकरी करने का स्थान : पुणे। 

चयन प्रक्रिया : मेरिट के द्वारा। 

वेतनमान : नियमानुसार(नोटिश देखें)

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 29 मार्च 2023 

आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : https://www.pcmcindia.gov.in/

2 .Bombay High Court 2023 Peon Online Form

 पद का नाम : चपरासी। 

 पदों की संख्या : कुल 133 पद। 

 योग्यता : सातवीं पास। 

 नौकरी करने का स्थान : मुंबई। 

 चयन प्रक्रिया : मेरिट के द्वारा। 

 वेतन : नियमानुसार(नोटिश देखें)

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 7 अप्रैल 2023 

 आवेदन करने के लिए वेबसाइट : https://bhc.gov.in/bhcpeonrecruitment2023/home.php

ऐसे करें आवेदन : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Pimpri Chinchwad Municipal Corporation (PCMC) और High Court of Bombay की वेबसाइट पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment