एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में पांच मिसाइलें ऐसी हैं जिसे सबसे ज्यादा शक्तिशाली माना जाता हैं। ये मिसाइलें अपने साथ परमाणु हथियार ले जानें की भी काबिलियत रखता हैं। ये धरती के किसी भी कोने को मिनटों में बर्बाद कर सकता हैं।
दुनिया में प्रलय ला देगी 5 सबसे शक्तिशाली मिसाइलें?
आरएस-28 सरमत मिसाइल: रूस की आरएस-28 सरमत मिसाइल दुनिया की सबसे शक्तिशाली मिसाइल हैं। ये मिसाइल 18000 किलोमीटर तक मार कर सकता हैं तथा अपने साथ एक बार में 15 न्यूक्लियर वॉरहेड लेकर जा सकता हैं।
ट्राइडेंट डी5 मिसाइल: अमेरिका की ट्राइडेंट डी5 मिसाइल दुनिया की दूसरी सबसे शक्तिशाली मिसाइल हैं। इस मिसाइल की रेंज 12 हजार किलोमीटर से ज्यादा हैं। ये मिसाइल दुनिया के किसी भी कोने में प्रलय लाने की ताकत रखता हैं।
आरटी-2पीएम टोपोल मिसाइल: रूस की ये मिसाइल दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर मिसाइल हैं। इस मिसाइल की रेंज 11000 किलोमीटर हैं। यह रोड-मोबाइल और साइलो बेस्ड परमाणु मिसाइल है जो धरती के किसी भी कोने में प्रलय ला सकता हैं।
एलजीएम-30जी मिनटमैन III: अमेरिका की एलजीएम-30जी मिनटमैन III दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर मिसाइल हैं। इस मिसाइल की रेंग 10000 किलोमीटर हैं। इसे मिसाइल को जमीन के अंदर बने साइलो से लॉन्च किया जाता है।
डीएफ-41 मिसाइल : चीन की डीएफ-41 मिसाइल मिसाइल दुनिया की पांचवी सबसे शक्तिशाली मिसाइल है। इसकी ऑपरेशनल रेंज 12000 से 13000 किलोमीटर है।
0 comments:
Post a Comment