बक्सर : बिहार में रोड, नली, गली बनाने का ले टेंडर

बक्सर : बिहार में रोड, नली, गली, भवन आदि बनाने के लिए टेंडर निकाला जाता हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार ने अब टेंडर की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया हैं। अब आप ऑनलाइन के माध्यम से ई-टेंडर के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

टेंडर के तीन प्रकार होते हैं?

1 .Single Tender : सिंगल टेंडर एक टेंडर होता है जिसमें केवल एक ही वेंडर या ठेकेदार से आवेदन या निविदाए आमंत्रित की जाती हैं।

2 .Limited tender: लिमिटेड टेंडर एक ऐसा टेंडर है जिसमें कुछ चुनिंदा और सीमित ठेकेदारों ही आवेदन कर सकते हैं। यह टेंडर 50 लाख से कम के प्रोजेक्ट कार्यों के लिए होता हैं।

3 .Open tender: ओपन टेंडर टेंडर एक ऐसा टेंडर हैं जिसमें कोई भी ठेकेदार या कंपनी इसके लिए आवेदन कर सकता हैं। 

4 .Global Tender: यह एक ऐसा टेंडर हैं जिसके माध्यम से किन्ही दो या दो से अधिक देशों के लोग या कंपनी टेंडर में भाग लेते हैं। 

टेंडर के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य : बता दें की ऐसे ठेकेदार जिनके पास लाइसेंस है वहीं टेंडर की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। 

ऐसे करें टेंडर के लिए आवेदन : टेंडर के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार राज्य के E-Tender Portal पर जाना है और दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन के द्वारा आवेदन को पूरा करना हैं।

0 comments:

Post a Comment