टेंडर के तीन प्रकार होते हैं?
1 .Single Tender : सिंगल टेंडर एक टेंडर होता है जिसमें केवल एक ही वेंडर या ठेकेदार से आवेदन या निविदाए आमंत्रित की जाती हैं।
2 .Limited tender: लिमिटेड टेंडर एक ऐसा टेंडर है जिसमें कुछ चुनिंदा और सीमित ठेकेदारों ही आवेदन कर सकते हैं। यह टेंडर 50 लाख से कम के प्रोजेक्ट कार्यों के लिए होता हैं।
3 .Open tender: ओपन टेंडर टेंडर एक ऐसा टेंडर हैं जिसमें कोई भी ठेकेदार या कंपनी इसके लिए आवेदन कर सकता हैं।
4 .Global Tender: यह एक ऐसा टेंडर हैं जिसके माध्यम से किन्ही दो या दो से अधिक देशों के लोग या कंपनी टेंडर में भाग लेते हैं।
टेंडर के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य : बता दें की ऐसे ठेकेदार जिनके पास लाइसेंस है वहीं टेंडर की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें टेंडर के लिए आवेदन : टेंडर के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार राज्य के E-Tender Portal पर जाना है और दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन के द्वारा आवेदन को पूरा करना हैं।
0 comments:
Post a Comment