बक्सर : दानापुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू

बक्सर : दानापुर और मुंबई के बीच अगर आप ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने दानापुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया हैं। आप रेलवे की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

दानापुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू?

ट्रेन नंबर 01155 : बता दें की यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल 2024 से 27 मई 2024 तक प्रत्येक सोमवार को एलटीटी मुंबई से 10.30 बजे खुलेगी और अपने सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन अगले दिन 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 01156 : बता दें की यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल 2024 से 28 मई 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और अपने सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए यह तीसरे दिन 04.50 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी। 

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यात्रा के दौरान यह ट्रेन ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकते हुए चलेगी। आप रेलवे की वेबसाइट पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक कर लें।

0 comments:

Post a Comment