इस ब्लड ग्रुप के लोग होते हैं सबसे तेज, जानिए?
B+ ब्लड ग्रुप : कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में हुए इस रिसर्च में पाया गया कि B+ ब्लड ग्रुप के लोगों का दिमाग सबसे तेज होता हैं। इनकी सोचने समझने की क्षमता अन्य ब्लड ग्रुप के लोगों के मुकाबले ज्यादा होता हैं और इनकी याददाश्त भी अच्छी रहती हैं।
O+ ब्लड ग्रुप : B+ ब्लड ग्रुप के लोगों के बाद O+ ब्लड ग्रुप के लोगों का दिमाग भी काफी तेज होता हैं। इनके दिमाग में ऑक्सीज़न का फ्लो अच्छा रहता है। जिसके कारण इनके दिमाग का सेरिब्रम ज्यादा एक्टिव होता हैं। जिससे याददाश्त बेहतर रहती हैं।
कैसे हुआ रिसर्च : साल 2023 में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने हर ग्रप के 69 लोगों पर स्टडी की और उनके ब्लड सैंपल पर रिसर्च किया गया। इस रिसर्च में ये पाया गया हैं की B+ और O+ के लोगों का दिमाग बाकी ग्रुप के मुकाबले काफी तेज होता हैं।
0 comments:
Post a Comment