बिहार में बिगड़ेगा मौसम, 10 जिलों में भारी बारिश

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में एकबार फिर से मौसम बिगड़ने वाला हैं। अगले 48 घंटे के अंदर राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार मौसम विभाग ने बिहार के पटना, सारण, गया, भोजपुर, गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, अरवल, मुजफ्फरपुर और कैमूर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई हैं। इन जिलों में कुछ स्थान पर आसमानी बिजली भी गिर सकती हैं। 

बता दें की पूरे बिहार में मानसून का सिस्टम एक्टिव हो गया हैं। जिसके कारण राज्य में कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश हो रही हैं। वहीं मौसम विभाग ने 10 जिलों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो लेकर अलर्ट जारी किया हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कुछ दिनों तक बिहार में मानसून की गतिविधियां तेज होगी। जिससे कुछ स्थान पर अच्छी बारिश होने की संभावना हैं। इससे तापमान में भी एक से दो डिग्री तक की गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment