पटना-अहमदाबाद स्पेशल अब 30 जुलाई तक चलेगी

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना-अहमदाबाद स्पेशल अब 30 जुलाई तक चलेगी। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं, ताकि यात्रियों को इसकी जानकारी हो सके।

पटना-अहमदाबाद स्पेशल अब 30 जुलाई तक चलेगी?

ट्रेन नंबर 09493 : अहमदाबाद-पटना स्पेशल 28 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को अपने निर्धारित समय से चलेगी। 

ट्रेन नंबर 09494 : पटना-अहमदाबाद स्पेशल 30 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को अपने निर्धारित समय से चलेगी।

इन ट्रेनों के परिचालन में भी विस्तार?

ट्रेन नंबर 09417 : अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 30 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 09418 : दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 1 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 09405 : साबरमती-पटना स्पेशल ट्रेन 24 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 09406 : पटना-साबरमती स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 09045 : उधना-पटना स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 09046 : पटना-उधना स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी।

नोट : अगर आप इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक करें और टिकट बुक कर यात्रा करें।

0 comments:

Post a Comment