खबर के अनुसार सरकार ने मुख्यमंत्री बागवानी मिशन अंतर्गत आम विकास योजना (2024-25) हेतु राज्य के किसानों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। जो किसान बारिश के इस सीजन में आम का पेड़ लगाना चाहते हैं वो फटाफट आवेदन को पूरा कर लें।
बता दें की इस योजना के तहत प्रति हेक्टेयर आम की खेती के लिए अनुदान की राशि प्रथम वर्ष 18,000 रूपये एवं द्वितीय तथा तृतीय वर्षों के लिए 6,000 रूपये प्रति वर्ष मिलेगी। यानि की इसके लिए किसानों को कुल 30 हजार की सब्सिडी मिलेगी।
इसका लाभ सामान्य श्रेणी में 78.56 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 20 प्रतिशत एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 1.44 प्रतिशत किया जायेगा एवं प्रत्येक श्रेणी में 30 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।
आवेदन के लिए वेबसाइट : https://horticulture.bihar.gov.in/
0 comments:
Post a Comment