40 के बाद पेनिस में तनाव लाने की होम्योपैथिक दवा?
1 .एग्नस कास्टस: यदि किसी पुरुष के पेनिस में तनाव नहीं आता हैं तो पुरुष होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह लेकर एग्नस कास्टस दवा क सेवन कर सकते हैं। इससे इरेक्टाइल डिसफंक्शन (स्तंभन दोष) की समस्या दूर होती हैं और पेनिस का इरेक्शन बढ़ जाता हैं।
2 .लाइकोपोडियम: इस होम्योपैथिक दवा लाइकोपोडियम का इतेमाल युवा लोगों और बुजुर्ग लोगों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन (स्तंभन दोष) की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता हैं। इससे पुरुषों की पेनिस में कम इरेक्शन की समस्या खत्म हो जाती हैं।
3 .कैलेडियम: जब पुरुष यौन इच्छा के बावजूद इरेक्शन लाने में असमर्थ है तो इस दवा का सेवन कर सकते हैं। यह होम्योपैथिक दवा इरेक्टाइल डिसफंक्शन (स्तंभन दोष) की समस्या दूर यौन संबंधित परेशानी को ठीक करता हैं। आप होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह लेकर इसका सेवन कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment