इन 4 घरेलू चीजों में 'यौन टाइमिंग' बढ़ाने के गुण?
1 .अदरक : आयुर्वेद के अनुसार अदरक एक एप्रोडिजिएक या कामोत्तेजना बढ़ाने वाला फूड है। इसके सेवन से प्रीमैच्योर इजैक्युलेशन जैसी सेक्शुअल प्रॉब्लम दूर होती हैं। साथ ही साथ पुरुषों की यौन टाइमिंग भी बढ़ जाती हैं। इसलिए पुरुष इसका सेवन कर सकते हैं।
2 .मेथी : एक शोध के अनुसार 300 मिलीग्राम मेथी दाना पुरुषों के टेस्टोटेरोन लेवल को बढ़ा सकता है। बस इसका दिन में दो बार सेवन करना है, इससे यौन टाइमिंग में भी वृद्धि होगी। साथ ही साथ इससे पुरुषों की यौन कमजोरी की समस्या खत्म होगी।
3 .लौंग : यदि आप मर्दाना कमजोरी से ग्रस्त हैं, तो इसे ठीक करने के लिए आप दिन में दो से तीन लौंग का सेवन करें। इससे स्टेमिना के साथ सेक्स ड्राइव में वृद्धि होती हैं। साथ ही साथ पुरुषों में स्पर्म काउंट की समस्या भी समाप्त हो जाती हैं।
4 .जीरा : जीरे को शहद के साथ खाने से पुरुषों की यौन पावर में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलता है। साथ ही साथ पुरुषों की यौन टाइमिंग भी बढ़ जाती हैं। इसके सेवन से यौन कमजोरी दूर होती हैं और शरीर हेल्दी और फिट भी रहता हैं।
0 comments:
Post a Comment