बच्चेदानी खराब होने के 5 संकेत, महिलाएं जान लें?
1 .अगर किसी महिला को एक हफ्ते भर से ज्यादा पीरियड्स होता हैं तो ये बच्चेदानी में कोई समस्या के संकेत हो सकते हैं। ऐसे में आप किसी डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
2 .किसी महिला के पेट में लगातार कब्ज रहना इस बात का संकेत हैं कि यूटरेस और पेल्विक फ्लोर सही से काम नहीं कर पा रही है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
3 .जब एंडोमेट्रियल जैसे टिशूज गर्भाशय के बाहर बढ़ने लगते हैं तो आपके पैरों में दर्द या कमर दर्द, कूल्हों में दर्द, सुन्नता हो सकती है। इसे नजरअंदाज न करें।
4 .अगर किसी महिला को गर्भवती होने में दिक्कत हो रही हैं या अचानक से मिसकैरेज हो रहा हैं तो ये बच्चेदानी में कुछ खराबी के संकेत हो सकते हैं। ऐसे में डॉक्टर की सलाह लें।
5 .यदि किसी महिला का पेशाब बार-बार लिक होता हैं तो इसे नजरअंदाज न करें। क्यों की यूटरेस की गड़बड़ी के कारण ब्लैडर पर भी जोर पड़ता है जिससे पेशाब लीक होने लगती है।
0 comments:
Post a Comment