बिहार के इन 6 शहरों में बनेंगे पावर सब-स्टेशन

पटना : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के 6 शहरों में पावर सब-स्टेशन का निर्माण किया जायेगा। बिहार सरकार 101 करोड़ रुपये की लागत से 6 शहरों में पावर सब-स्टेशन का निर्माण करेगी।

खबर के अनुसार बिहार में ये सब-स्टेशन पटना जिले के कंकड़बाग, खगौल व बिहटा में बनाये जाएंगे। इसके साथ ही समस्तीपुर, मधुबनी, बेतिया, छपरा, बेगूसराय और किशनगंज जिले में भी पावर सब-स्टेशन का निर्माण कारण किया जायेगा। 

आपको बता दें की इन शहरों में हर पावर सब-स्टेशन में 10-10 एमवीए के दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये जाएंगे। इससे संबंधित इलाकों में बिजली की आपूर्ति सही तरीकों से हो सकेगी। साथ ही साथ लोगों को हाई वोल्टेज युक्त बिजली भी प्राप्त हो सकेगी। 

बिहार के इन 6 शहरों में बनेंगे पावर सब-स्टेशन?

1 .मधुबनी के लदनियां प्रखंड में 10.82 करोड़ की लागत से पावर सब-स्टेशन का निर्माण होगा।

2 .समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड स्थित देसरी गांव में 12.76 करोड़ की लगत से पावर सब-स्टेशन बनाया जाएगा।

3 .छपरा सदर प्रखंड के जयप्रकाश कॉलेज कैंपस में 8.77 करोड़ की लागत से पावर सब-स्टेशन का निर्माण होगा।

4 .बेगूसराय नगर निगम के जीडी कॉलेज परिसर में 11.70 करोड़ की लागत से पावर सब-स्टेशन का निर्माण होगा।

5 .बेतिया नगर निगम के तहत जीएमसीएच कॉलेज परिसर में 7.30 करोड़ की लागत से पावर सब-स्टेशन का निर्माण होगा।

6 .किशनगंज जिले के पेठिया प्रखंड के दामलबारी गांव में 8.02 करोड़ की लागत से 10-10 एमवीए के दो-दो पावर ट्रांसफॉर्मर क्षमता के साथ पावर सब-स्टेशन का निर्माण होगा।

7 .पटना के कंकड़बाग-2 में 14.86 करोड़ की लागत से श्रीराम स्कूल के पास, 14.01 करोड़ की लागत से खगौल के भगवतीपुर में तथा 12.76 करोड़ की लागत से बिहटा के सिमरी पावर सब-स्टेशन बनाया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment