बिहार के बक्सर में इस सड़क का होगा चौड़ीकरण

न्यूज डेस्क: बिहार के बक्सर में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बक्सर में पुराना भोजपुर से उत्तर प्रदेश के बलिया को जोड़ने वाली जनेश्वर मिश्रा सेतु सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार बक्सर जिले के पुराना भोजपुर, आशा पड़री व नियाजीपुर सड़क के विस्तार के साथ 33 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी मुंबई की एक कंसल्टेंट एजेंसी को सौंपी गई हैं।

आपको बता दें की बहुत जल्द इस सड़क का डीपीआर तैयार कर टेंडर निकाला जायेगा और टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू हो जायेगा। इसके निर्माण से बक्सर जिले के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। 

दरअसल विभाग का कहना है की पुराना भोजपुर-नियाजीपुर सड़क के चौड़ीकरण के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। ऐसे में जमीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं होगी और जल्द से जल्द इस सड़क का डीपीआर तैयार कर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment