खबर के अनुसार भारत रूस के साथ मिलकर दुनिया की सबसे शक्तिशाली ब्रह्मोस-2 हाइपरसोनिक मिसाइल तैयार कर रहा हैं। भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन और रूस के एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया द्वारा संयुक्त रूप से इस मिसाइल को विकसित किया जा रहा हैं।
बता दें की ब्रह्मोस-2 हाइपरसोनिक मिसाइल की गति ब्रह्मोस-I से दोगुनी होगी और इसे दुनिया की सबसे तेज़ क्रूज मिसाइल बताया गया है। इसे जहाज, पनडुब्बी, विमान या जमीन पर लगाए गए लॉन्चपैड से दागा जा सकेगा। इसे रोकना किसी भी डिफेंस सिस्टम के लिए चुनौती होगी।
ब्रह्मोस-2 हाइपरसोनिक मिसाइल की क्या होगी ताकत?
1 .ब्रह्मोस-II की रेंज 600 से 1,500 किलोमीटर तक होगी।
2 .ब्रह्मोस-2 हाइपरसोनिक मिसाइल की गति 8 मैक की होगी।
3 .उड़ान के क्रूज चरण के दौरान, मिसाइल को स्क्रैमजेट एयरब्रीथिंग जेट इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा।
4 .ब्रह्मोस-2 हाइपरसोनिक मिसाइल को जहाज, पनडुब्बी, विमान या जमीन पर लगाए गए लॉन्चपैड से दागा जा सकेगा।
.png)
0 comments:
Post a Comment