अहमदाबाद से गांधीनगर और गिफ्ट तक चलेगी मेट्रो

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद के मोटेरा से गांधीनगर और गिफ्ट तक मेट्रो चलाई जाएगी। इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में हैं। अगस्त महीने से इस रूट पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। 

खबर के अनुसार मोटेरा से गांधीनगर सेक्टर-1 तक करीब 16 किमी का रूट और जेएनएलयू से पीडीपीयू से गिफ्ट सिटी तक 5 किमी का रूट का काम पूरा हो चूका हैं। अगस्त में किसी भी वक्त मोटेरा से 21 किलोमीटर के इस नए रूट पर मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा। 

बता दें की मोटेरा से सेक्टर-1 तक 16 किमी रूट पर 13 स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया हैं। जबकि जेएनएलयू से गिफ्ट सिटी के बीच 2 स्टेशन का काम पूरा हो चुका है। साथ ही कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी की टीम द्वारा  ट्रैक, सिग्नल सिस्टम, कोच और स्टेशनों का निरीक्षण किया जा रहा हैं।

अधिकारियों के द्वारा एक दो दिन के अंदर निरीक्षण का काम पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद सीएमआरएस के आवश्यक आपत्ति सुझावों के अनुसार उसमे बदलाव किये जायेंगे। फिर इस रूट पर मेट्रो संचालन को लेकर अनुमति दे दी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment