खबर के अनुसार आज बिहार के बक्सर, भोजपुर, अरवल, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शेखपुरा और लखीसराय में गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना हैं। मौसम विभाग के द्वारा इन जिलों में एक दो स्थान पर आसमानी बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी किया गया हैं।
बता दें की चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के आसपास बना हुआ है, जबकि ट्रफ रेखा उत्तर बिहार से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। जिससे राज्य के कुछ जिलों में गरज के साथ हल्की तो कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं।
वहीं, राज्य के कुछ जिलों में बादलों का आना जाना भी जारी रहेगा। जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। शुक्रवार को पटना सहित 13 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई हैं। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं।
0 comments:
Post a Comment