यूपी में पुलिसकर्मियों को मिलेगा ई-पेंशन का लाभ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नौकरी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के पुलिसकर्मियों को अब ई-पेंशन प्रणाली का लाभ मिलेगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों के लिए ई-पेंशन प्रणाली शुरू करने का निर्देश दिया है। इससे पुलिसकर्मियों को पेंशन संबंधी दिक्कतें नहीं होंगी। साथ ही साथ उन्हें आसानी के साथ पेंशन का लाभ भी प्राप्त होगा। 

बता दें की सीएम ने पुलिसकर्मियों की सुविधा को बेहतर बनाने पर जोर दिया और कहा है की हर पुलिस कर्मी को समय पर पदोन्नति मिले, उनकी चरित्र पंजिका पर सही विवरण अंकित हो, उनकी योग्यता और प्रतिभा के अनुरूप पदस्थापना मिले और सेवानिवृत्ति के समय देयकों का भुगतान समय से हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा हैं की पुलिस कर्मियों को 'ई-पेंशन' का लाभ दिया जाए। वहीं मानव संपदा पोर्टल से जुड़ने के बाद पुलिसकर्मियों को पेंशन संबंधी दिक्कतें भी नहीं होंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक आश्रित भर्ती के नियमों में सुधार का भी निर्देश दिए हैं।

0 comments:

Post a Comment