यूपी में 11 DM समेत 33 IAS बदले, देखें पूरी लिस्ट?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत सोमवार देर रात 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस बड़े प्रशासनिक बदलाव में 11 जिलों के जिलाधिकारी (DM) और वाराणसी के मंडलायुक्त को बदला गया है। इसके अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी फेरबदल किया गया है।

वहीं, अब तक वाराणसी के जिलाधिकारी रहे एस. राजलिंगम को प्रमोट करते हुए वाराणसी मंडलायुक्त बनाया गया है। वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव के पद पर तैनात सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

इन जिलों के डीएम बदले गए:

1 .रविंद्र कुमार को आजमगढ़ का नया डीएम बनाया गया।

2 .अभिषेक पांडे को हापुड़ का डीएम नियुक्त किया गया।

3 .अविनाश सिंह को बरेली का डीएम बनाया गया।

4 .अनुपम शुक्ला को अंबेडकरनगर का डीएम नियुक्त किया गया।

5 .अविनाश कुमार को गाजीपुर का डीएम बनाया गया।

6 .मृदुल चौधरी को झांसी का डीएम बनाया गया।

7 .गजल भारद्वाज को महोबा का डीएम नियुक्त किया गया।

8 .महेंद्र सिंह तंवर को कुशीनगर का डीएम बनाया गया।

9 .आलोक कुमार को संतकबीरनगर का डीएम नियुक्त किया गया।

10 .शैलेश कुमार को भदोही का डीएम बनाया गया।

11 .सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया डीएम नियुक्त किया गया।

अन्य प्रमुख बदलाव:

शिशिर, जो पहले सूचना निदेशक थे, अब सूचना, लघु एवं मध्यम उद्यम और निर्यात प्रोत्साहन विभाग के विशेष सचिव बनाए गए हैं। एल. वेंकटेश्वरलू से परिवहन विभाग और रोडवेज अध्यक्ष का प्रभार हटा लिया गया है। अमित गुप्ता को अब प्रमुख सचिव स्टांप एवं पंजीकरण के साथ परिवहन विभाग और रोडवेज अध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

प्रशासनिक स्तर पर किए गए अन्य तबादले:

गौरव कुमार को नगर आयुक्त लखनऊ बनाया गया है। हर्षिका सिंह को प्रयागराज का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। इंद्रजीत सिंह, जो पहले नगर आयुक्त लखनऊ थे, अब ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव बनाए गए हैं।डॉ. उज्ज्वल कुमार को मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। जगदीश अब गृह विभाग के सचिव होंगे।

0 comments:

Post a Comment