अब बिना B.Ed भी बन सकेंगे कंप्यूटर शिक्षक
अब तक कंप्यूटर विषय में सहायक अध्यापक बनने के लिए बीएड अथवा समकक्ष उपाधि अनिवार्य थी, लेकिन नई नियमावली में इसे पूरी तरह से अधिमानी अर्हता (Preferential Qualification) घोषित किया गया है। यानी यदि किसी अभ्यर्थी के पास बीएड की डिग्री है तो उसे अतिरिक्त वेटेज मिलेगा, लेकिन डिग्री न होने की स्थिति में भी वह पात्र माना जाएगा। कंप्यूटर विषय के लिए अब न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में बीटेक (B.Tech), बीई (B.E), कंप्यूटर साइंस में स्नातक, कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक अथवा DOEACC (A-लेवल) पाठ्यक्रम के साथ स्नातक की डिग्री मान्य होगी।
कला विषय के अभ्यर्थियों के लिए भी राहत
कला विषय में भी सरकार ने बीएफए (Bachelor of Fine Arts) डिग्रीधारकों के लिए बड़ी घोषणा की है। अब इस विषय में भी बीएड को अधिमानी अर्हता मानते हुए, उसकी अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। इससे कला क्षेत्र के अभ्यर्थियों को भी भर्ती प्रक्रिया में व्यापक अवसर मिलेंगे।
परीक्षा परिणाम में कंप्यूटर विषय सबसे कमजोर
हाल ही में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें कंप्यूटर विषय में परिणाम बेहद निराशाजनक रहा। 1667 पदों के सापेक्ष केवल 36 अभ्यर्थी ही सफल हो सके, जो महज 2.15 प्रतिशत का परिणाम दर्शाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इसकी नियमावली में बदलाव किये हैं।
0 comments:
Post a Comment