वाराणसी: तीन प्रमुख मार्ग होंगे चौड़े
1 .कचहरी से आशापुर चौराहा होते हुए संदहा तक 9.32 किमी लंबे मार्ग को चार लेन में परिवर्तित किया जाएगा।
2 .काली माता मंदिर से आवास विकास कालोनी होते हुए आजमगढ़ मार्ग तक 2.4 किमी के मार्ग को दो लेन बनाया जाएगा।
3 .पाण्डेयपुर चौराहा से रिंग रोड तक 4.10 किमी लंबे मार्ग को चार लेन फोर लेन के रूप में विकसित किया जाएगा।
इसके अलावा रामनगर (टेंगरा मोड़) मार्ग के 6.85 किलोमीटर बचे हिस्से को भी अब चार लेन में बदला जाएगा। इन सभी परियोजनाओं से वाराणसी के नागरिकों को ट्रैफिक से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
कानपुर नगर: ROB और फ्लाईओवर से सुलभ होगा यातायात
1 .अनवरगंज-रावतपुर रेल मार्ग पर जरीब चौकी के पास चार लेन का रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) बनाया जाएगा।
2 .जीटी रोड पर चार लेन का फ्लाईओवर और घंटाघर मार्ग पर दो लेन का फ्लाईओवर बनाया जाएगा।
3 .इसके अतिरिक्त शुक्लागंज और उन्नाव को जोड़ने वाले गंगा नदी पर पुराने सेतु को भी चार लेन में बदला जाएगा।
4 .इन परियोजनाओं के पूरा होने पर कानपुर के भीतरी इलाकों की यातायात समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी।
बाराबंकी: 27.35 किलोमीटर का रास्ता बनेगा चार लेन
बाराबंकी जिले में इंटौजा-महोना-कुम्हरवा-कुर्सी-देवां-चिनहट मार्ग को दो लेन से चौड़ा कर चार लेन में बदला जाएगा। इस 27.35 किमी लंबे मार्ग के चौड़ीकरण से आसपास के ग्रामीण और शहरी इलाकों के लाखों लोगों को सीधा लाभ होगा, जिससे आवागमन सुविधाजनक और सुरक्षित होगा।

0 comments:
Post a Comment