अब भारत में बनेगा राफेल: फ्रांस की कंपनी लगाएगी फैक्ट्री!

नोएडा | विशेष संवाददाता

भारत में 'मेक इन इंडिया' को एक और बड़ी सफलता मिली है। फ्रांस की जानी-मानी विमान निर्माता कंपनी डसॉल्ट एविएशन (Dassault Aviation) अब भारत में निवेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने भारत सरकार से जमीन की मांग की है ताकि वह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण में एफडीआई (FDI) के तहत अपनी फैक्ट्री स्थापित कर सके।

सूत्रों के अनुसार, यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) डसॉल्ट एविएशन को जमीन देने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो भारत में ही राफेल और मिराज-2000 जैसे एडवांस्ड लड़ाकू विमानों की मरम्मत और रखरखाव का कार्य शुरू हो जाएगा।

राफेल और मिराज की होगी सर्विसिंग

रिपोर्ट में बताया गया है कि डसॉल्ट एविएशन नोएडा एयरपोर्ट के पास एक आधुनिक MRO (Maintenance, Repair and Overhaul) सुविधा स्थापित करना चाहती है। इससे भारतीय वायुसेना के राफेल और मिराज-2000 लड़ाकू विमानों की सर्विसिंग और रिपेयरिंग अब देश में ही संभव हो सकेगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी।

इसे लेकर क्या बोले अधिकारी?

अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट के दूसरे चरण में ऐसे कई प्रोजेक्ट्स को शामिल किया जा रहा है जो भारत की रणनीतिक और औद्योगिक क्षमता को बढ़ावा देंगे। डसॉल्ट एविएशन की तरफ से जमीन की मांग आने के बाद प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।

‘मेक इन इंडिया’ को मिलेगा बढ़ावा

सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ योजना के तहत यह कदम बेहद अहम माना जा रहा है। विदेशी रक्षा कंपनियों द्वारा भारत में निवेश से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और देश की रक्षा क्षमताएं भी मजबूत होंगी।

0 comments:

Post a Comment