दिल्ली से पटना, मुंबई और बेंगलुरु की सीधी फ्लाइट, जानें किराया
दिल्ली से पटना का किराया : 4590 रुपया (समय 1h 30m)
दिल्ली के मुंबई का किराया : 5325 रुपया (समय 2h 05m)
दिल्ली से बेंगलुरु का किराया: 6795 रुपया (समय 2h 35m)
ऐसे करें टिकट बुक : अगर आप दिल्ली से पटना, मुंबई और बेंगलुरु जाना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.yatra.com/flights पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं। बता दें की जैसे जैसे फ्लाइट का टिकट बुक होता जाता हैं। वैसे-वैसे टिकट के दाम भी बढ़ते जातें हैं। इसलिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर फटाफट टिकट बुक कर लें।
आप चाहें तो इंडिगो, स्पाइस जेट या एयरइंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर भी फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं।

0 comments:
Post a Comment