खबर के अनुसार इंडिगो एयरलाइन्स के इस खास ऑफर के तहत आप पटना, चंडीगढ़, रांची, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, अमृतसर, वाराणसी, जम्मू, भोपाल, श्रीनगर, अहमदाबाद, गोवा, कोच्चि, मुंबई समेत कई शहरों की हवाई सफर कर सकते हैं।
आपको बता दें कि विंटर सेल के तहत इंडिगो के अलावा और भी कई कंपनियां हैं, जो सस्ते दाम में हवाई सफर करने का मौका दे रही हैं। इसलिए आप विमान कंपनियों के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर टिकट के दाम चेक कर सकते हैं।
मात्र 1700 रुपए में बुक करें हवाई टिकट, इन शहरों की करें यात्रा?
दिल्ली से चंडीगढ़ का विमान किराया 1703 रुपए।
दिल्ली से लखनऊ का विमान किराया 1722 रुपए।
दिल्ली से इंदौर का विमान किराया 1784 रुपए।
दिल्ली से जयपुर का विमान किराया 1761 रुपए।
कोच्चि से गोवा का विमान किराया 2999 रुपए।
विशाखापट्टनम से मुंबई का किराया 3218 रुपए।
जयपुर से गोवा का विमान किराया 3999 रुपए।
अहमदाबाद से रांची का विमान किराया 3381 रुपए।
पुणे से तिरुवन्नतपुरम का विमान किराया 3963 रुपए।
बेंगलुरू से राजकोट का विमान किराया 3599 रुपए।
0 comments:
Post a Comment