दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेरठ में CNG का नया रेट जारी, यहां करें चेक

न्यूज डेस्क: नए साल के मौके पर CNG का नया रेट जारी किया गया हैं। हालांकि इसके रेट में किसी तरह के कोई बदलाव नहीं किये गए हैं। जो लोगों के लिए राहत देने वाली बात हैं। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेरठ में CNG का नया रेट पहले की तरह स्थिर हैं। 

खबर के अनुसार देश के इन शहरों में CNG संचालित वाहनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही हैं। लोग आये दिन CNG से चलने वाली गाड़ियां खरीद रहें हैं। क्यों की इन गाड़ियों से प्रदूषण कम होता हैं और गाड़ियों की इंजन जल्दी खराब नहीं होती हैं। 

अगर आप दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेरठ में CNG आधारित गाड़ियां चलाते हैं। तो आप सबसे पहले जान लें की इन शहरों में CNG का नया रेट क्या हैं। इससे आपको गाड़ियों में CNG डलाने में आसानी होगी और आपको किसी तरह के परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा।

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेरठ में CNG का नया रेट जारी, यहां करें चेक?

दिल्ली में CNG का नया रेट: ₹ 53.04 per Kg

नोएडा में CNG का नया रेट: ₹ 58.58 per Kg

गुरुग्राम में CNG का नया रेट: ₹ 60.40 per Kg

फरीदाबाद में CNG का नया रेट: ₹ 59.99 per Kg

मेरठ में CNG का नया रेट :  ₹ 63.28 per Kg 

0 comments:

Post a Comment