1 मार्च को है महाशिवरात्रि, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

धर्म डेस्क: ज्योतिष शास्त्र के अनुसाल इस साल 1 मार्च को देशभर में महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जायेगा। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इसी के कारण भगवान भोलेनाथ के भक्त शिवरात्रि मनाते हैं।

महाशिवरात्रि की पूजा विधि : एक मार्च को आप सुबह के समय स्नान करने के बाद भगवान शिव को सच्चे मन से याद करें तथा पूजा के दौरान महादेव को दूध, दही, शहद, इत्र, देशी घी का पंचामृत बनाकर स्नान कराएं और बेलपत्र, फूल से उनकी पूजा करें। 

महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त : महाशिवरात्रि पर अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 47 मिनट से दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। दोपहर 02 बजकर 07 मिनट से दोपहर 02 बजकर 53 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा। शाम 05 बजकर 48 मिनट से 06 बजकर 12 मिनट तक गोधूलि मुहूर्त रहेगा। 

शिव मंत्र का करें जाप। 

ओम अघोराय नम:।।

ओम तत्पुरूषाय नम:।।

ओम ईशानाय नम:।।

ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय।।

0 comments:

Post a Comment