दिल्ली, मेरठ, लखनऊ समेत देशभर में ऑफलाइन होंगी सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षाएं

न्यूज डेस्क: सीबीएसई 10वीं 12वीं की पढ़ाई कर रहे बच्चों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, मेरठ, लखनऊ समेत देशभर में सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षाएं ऑफलाइन के द्वारा ही होगी। ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया हैं।

खबर के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस तरह की याचिकाएं गुमराह करती हैं और बच्चों को झूठी आशाएं देती हैं तथा पढ़ाई कर रहे बच्चों में कई तरह के भ्रम पैदा करती हैं। कोर्ट के इस आदेश से ये साफ हैं की सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षाएं ऑफलाइन के द्वारा ही होगी।

आपको बता दें की सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म-2 की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से ऑफलाइन के द्वारा ली जाएगी। इसकी घोषणा बोर्ड कई दिनों पहले ही कर चुका है। इसको लेकर बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा तैयारी भी की रही हैं।

कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा की इन याचिकाओं की वजह से परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है। इसलिए छात्रों और अधिकारियों को अपना अपना काम करने दें। बता दें की याचिका में बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने तथा गत वर्ष की तरह वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की गई थी।

0 comments:

Post a Comment