औरंगाबाद, बांका और गया जिले में बनेगी 11 नई सड़कें, यहां देखिये लिस्ट

न्यूज डेस्क: बिहार के औरंगाबाद, बांका और गया जिले में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश सरकार राज्य के इन जिलों में 11 नई सड़कों का निर्माण कराएगी। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार इन जिलों में 189.20 किमी लंबाई में 11 सड़कों और 149.40 मीटर लंबाई में एक छोटे पुल का निर्माण जल्द से जल्द किया जायेगा। इसको लेकर नीतीश सरकार ने 265 करोड़ 36 लाख 16 हजार रुपये की राशि मंजूरी कर दी हैं।

आपको बता दें की औरंगाबाद, बांका और गया जिले में इन सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना  के तहत पथ निर्माण विभाग की देखरेख में होगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। इन सड़कों के निर्माण होने से लोगों का आवागवन सुगम हो जायेगा।

औरंगाबाद, बांका और गया जिले में बनेगी 11 नई सड़कें, यहां देखिये लिस्ट?

1 .औरंगाबाद जिले में एनएच-139 के झारखंड बॉर्डर महाराजगंज से बालूगंज-बेधनी-देव-ओरा-सोकिया-बघोई रेलवे स्टेशन-देवहरा-बघोईगला-देवकुंड-बसातर-केयल-मेहेंदिया एनएच-98 और दाउदनगर एनएच-139 से हसपुरा तक सड़क का निर्माण होगा।

2 .बांका जिले में बांका से संथाल परगना रोड की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। वहीं महगामा से धोरैया रोड वाया नवादा बाजार तक सड़क बनाई जाएगी। 

3 .गया जिले में जेठियन से बलूआखंडा, इस्लामपुर से सरबाहडा-राजगीर रोड वाया चकराघाटी-बथानी-टेलारी-चरकमा तक सड़क का निर्माण होगा। वहीं अतरी जेठियन रोड से सारेन वाया पुनार-करियट-मंझौली-बांदी रोड को बनाया जाएगा। वहीं बेला-रामपुर-कोरमाठु सड़क का भी निर्माण होगा।

0 comments:

Post a Comment