खबर के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए जमीन केवाला को आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर उपलब्ध कराया हैं। इस पोर्टल से लोग फ्री में जमीन केवाला को निकालकर प्रिंट करा सकते हैं।
पटना, भागलपुर, बक्सर समेत सभी जिलों के लोग इस वेबसाइट से निकालें जमीन का केवाला?
1 .जमीन का जानकारी और केवाला निकालने के लिए http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ वेबसाइट पर जाये।
2 .उसके बाद केवाला निकालने के लिए advance search पर क्लिक करना होगा।
3 .अब आपको यहां 3 ऑप्सन दिखाई देंगे। Online Registration (2016 से लेकर अब तक), Post computerization (2006 to 2016), Pre computerisation (before 2005)
4 .इन तीनों ऑप्शन में से आपको किस वर्ष का केवाला चाहिए। इसमें से किसी एक को सलेक्ट करना होगा।
5 .इसके बाद रजिस्ट्रेशन ऑफिस, सर्किल, जिला आदि को सलेक्ट करना होगा।
6 .सर्किल को सिलेक्ट करने के बाद मौजा को सिलेक्ट करना होगा।
7 .अब आप Click Here To View Details भरकर जमीन का केवाला देख सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment