खबर के अनुसार बिहार के इन जिलों में रहने वाले ऐसे लोग जिनके पास ऐसी जमीन हैं जिनके मालिक अभी जीवित नहीं हैं तथा उनके नाम से अभी तक रसीद कटते चला आ रहा है या जिनका जमाबंदी उनके नाम से चल रहा है। ऐसे लोगों को वंशावली फॉर्म भरना होगा।
बता दें की वंशावली फॉर्म आप राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर सर्वे शिविर कैम्प से प्राप्त कर सकते हैं। इस फॉर्म को भरने के बाद आपको सर्वे कार्य में लगे अमीन तथा कानूनगो से मिलकर सत्यापन करना होगा।
फॉर्म में देनी होगी ये जानकारी।
मृत जमाबंदी की मृत्यु की तिथि या वर्ष।
जमाबंदी संख्या का विवरण या मालगुजारी, रसीद।
खतियान की नकल (यदि उपलब्ध हो तो)
भूमि से संबंधित दस्तावेज का विवरण।
न्यायालय का आदेश हो तो न्यायालय का कॉपी।
मृतक के वारिस होने का प्रमाण पत्र।
आवेदन कर्ता के आधार कार्ड का फोटो कॉपी।
इन 18 जिलों में शुरू होगा जमीन सर्वे : पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, भोजपुर, सारण, दरभंगा, औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, वैशाली, रोहतास, पूर्वी चम्पारण, मधुबनी, समस्तीपुर, सिवान, गोपालगंज और नवादा।
वंशावली फॉर्म डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट लिंक :
https://drive.google.com/file/d/1nvKtNA4rOxdf8cXMS9JlUNtsKbqfcfey/view
0 comments:
Post a Comment