भोपाल, लखनऊ, कोलकाता, दिल्ली में 400 पदों पर भर्तियां, करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: भोपाल, लखनऊ, कोलकाता, दिल्ली में 400 पदों भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां अलग-अलग संस्थानों के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर नोटिश भी जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नोटिश को पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। आवेदन शुरू को चूका हैं।

1 .एमपी राज्य सहकारी बैंक (MP Apex Bank), भोपाल में भर्तियां। 

पद का नाम : प्रबंधक

पदों की संख्या : 129 पद। 

योग्यता : पदों के अनुसार। 

वेतनमान : 53350-112430 प्रतिमाह। 

आवेदन की अंतिम तिथि : 25 फरवरी। 

आधिकारिक साइट: http://apexbank.in/

2 .संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS), लखनऊ में भर्तियां। 

पद का नाम : स्टेनोग्राफर, इंजीनियर आदि। 

पदों की संख्या : 165 पद। 

योग्यता : पदों के अनुसार। 

आवेदन की अंतिम तिथि : 14 फरवरी।

आधिकारिक साइट : https://www.sgpgi.ac.in/

3 .मेट्रो रेल भवन, कोलकाता में भर्तियां। 

पद का नाम : अप्रेंटिस। 

पदों की संख्या : 104 पद। 

योग्यता : 10वीं, आईटीआई। 

आवेदन की अंतिम तिथि : 21 फरवरी। 

आधिकारिक साइट: https://mtp.indianrailways.gov.in/

4 .दिल्ली पोस्टल सर्कल में निकली भर्तियां। 

पद का नाम : चालक। 

पदों की संख्या : 29 पद। 

योग्यता : 10वीं। 

आवेदन की अंतिम तिथि : 15 मार्च 2022 

आधिकारिक साइट: https://appost.in/

ऐसे करें अप्लाई : अगर आप इन संस्थानों में नौकरी करना चाहते हैं तो आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। 

0 comments:

Post a Comment