दिल्ली, मेरठ, आगरा, लखनऊ के लोग करें 200 रुपये की बचत, मिलेंगे 28 लाख प्रीमियम

न्यूज डेस्क: दिल्ली, मेरठ, आगरा, लखनऊ समेत देशभर के लोग प्रतिदिन 200 रुपये की बचत करके 28 लाख का प्रीमियम प्राप्त कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए आपको एलआईसी की जीवन प्रगति प्लान में निवेश करना होगा।

खबर के अनुसार एलआईसी जीवन प्रगति प्लान में निवेश करके आप 28 लाख रुपये की मैच्योरिटी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको  हर दिन के हिसाब से लगभग 200 रुपये जमा करने होंगे। यह सिलसिला 20 साल तक चलाना होगा। इसके बाद आपको 28 लाख रुपये प्राप्त होंगे। 

बता दें की एलआईसी जीवन प्रगति प्लान लेने के बाद अगर जमाकर्ता की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को पॉलिसी का पैसा दिया जायेगा। मृत्यु पर बीमा राशि, अंतिम अतिरिक्त बोनस (FAB) और सिंपल रिविजनरी बोनस का भुगतान किया भी किया जायेगा। 

जानकारों की मानें तो एलआईसी जीवन प्रगति प्लान नॉन-लिंक्ड, बचत और सुरक्षा लाभ वाली योजना है। इस पॉलिसी का टर्म न्यूनतम 12 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष है। आप चाहें तो क़िस्त के हिसाब से भी इस पॉलिसी में पैसा जमा कर सकते हैं।

आवेदन के लिए वेबसाइट : https://licindia.in/

0 comments:

Post a Comment