मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट से शुरू होगी हवाई सेवा, उड्डयन मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट को पुनः विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई हैं। केंद्रीय एविएशन मिनिस्ट्री ने इसको लेकर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। 

खबर के अनुसार नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मुजफ्फरपुर में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू को लेकर इसे 40 शहरों में शामिल किया हैं। इसके लिए पताही हवाई अड्डा को तैयार किया जाएगा। साथ ही साथ इस एयरपोर्ट को फिलहाल हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ा जायेगा।

आपको बता दें की उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू हवाई सेवा को गति देने के लिए ‘हेली सेवा पोर्टल’ शुरू किया है। इस पोर्टल की मदद से देशभर के शहरों को हवाई सेवा के साथ जोड़ा जायेगा। साथ ही साथ लोग हेलीकॉप्टर से भी सफर कर सकेंगे। 

मिली जानकारी के अनुसार नागरिक उड्ड्यन मंत्रालय के निर्देश पर मुजफ्फरपुर जिले के डीएम ने पांच अधिकारियों की टीम को तैयारी कर दी हैं। साथ ही साथ तुरंत रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। मंत्रालय के तैयारी से उम्मीद जगी हैं की मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट को जल्द विकसित किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment