खबर के अनुसार जमीन-खरीद बिक्री की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने ऑनलाइन वेबसाइट पोर्टल बनाया हैं। जिस पोर्टल पर जमीन का रिकॉर्ड उपलब्ध कराया गया हैं। इससे आप जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और फर्जीवाड़े से बच सकते हैं।
लखनऊ, मेरठ, आगरा समेत सभी जिलों में ऐसे चेक करें जमीन का रिकॉर्ड?
जमीन का रिकॉड करें चेक : जमीन का रिकॉर्ड देखने के लिए आप upbhulekh.gov.in को ओपन करें तथा जनपद, तहसील एवं ग्राम को सलेक्ट करें। इसके बाद जमीन रैयत के नाम या फिर खाता-खसरा नंबर से जमीन का रिकॉर्ड निकालें।
वहीं अगर जमीन की लंबाई-चौड़ाई या चौहदी की जानकारी चाहते हैं तो आप upbhunaksha.gov.in को ओपन करें इसके बाद खसरा नंबर के साथ जमीन का नक्शा खुलेगा। आप उस खसरा नंबर पर क्लिक करके जमीन की हर जानकारी देख सकते हैं। साथ ही साथ ये भी जान सकते हैं की जमीन के आगे सड़क या सरकारी जमीन कितना हैं या नहीं हैं।
0 comments:
Post a Comment