जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन दो दिनों तक नहीं चलेगी

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबविक जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन दो दिनों तक कैंसिल रहेगी। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया हैं ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़े। 

खबर के अनुसार जमालपुर में रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का गार्डर बदलने का काम होगा। जिसके कारण बुधवार से इन ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा। इसको लेकर सूचना जारी कर दिया गया है। यात्रा से पहले यात्रीगण इस बात का ध्यान रखें। 

इन ट्रेनों के परिचालन पर होगा असर। 

ट्रेन नंबर 03460/03459 जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर और ट्रेन नंबर 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर बुधवार और गुरुवार को नहीं चलेगी। 

ट्रेन नंबर 13016 डाउन जमालपुर-हावड़ा कवि गुरु एक्सप्रेस भी गुरुवार और शुक्रवार को जमालपुर के बजाय भागलपुर से चलेगी। 

ट्रेन नंबर 13015 अप हावड़ा-जमालपुर कवि गुरु एक्सप्रेस 23 और 24 फरवरी को जमालपुर नहीं जाएगी। यह ट्रेन भागलपुर तक ही आएगी और भागलपुर से ही हावड़ा के लिए रवाना होगी। 

0 comments:

Post a Comment