पटना, भागलपुर समेत पूरे बिहार में बच्चों को मिड डे मील का मिलेगा पैसा

न्यूज डेस्क: ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, भागलपुर समेत पूरे बिहार में बच्चों को मिड डे मील का पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजा जायेगा। दरअसल नीतीश सरकार जनवरी और 15 फरवरी तक उनके मध्याह्न भोजन के अनाज और खाना पकाने के परिवर्तन मूल्य देने का ऐलान किया हैं। 

खबर के अनुसार राज्य के सभी स्कूलों में अनाज का वितरित किया जाएगा। जबकि परिवर्तन मूल्य की राशि छात्र-छात्राओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। इसको लेकर विभाग ने सभी जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया हैं। 

बता दें की राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में पहली से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं को 34 दिन के मध्याह्न भोजन के एवज में 3.4 किलो अनाज दिया जाएगा। वहीं डीबीटी के माध्यम से इनके बैंक खाते में परिवर्तन मूल्य के 169 रुपए ट्रांसफर किये जायेंगे।

वहीं कक्षा 6 से आठ तक के हर बच्चे को 34 दिन के भोजन के एवज में 5.1 किलो अनाज दिया जायेगा। इनके खाते में 253 रुपए भेजे जाएंगे। अपर मुख्य सचिव ने सभी डीईओ से कहा है कि वो कक्षावार तिथि निर्धारित कर खाद्यान्न वितरण प्रक्रिया शुरू करें।

0 comments:

Post a Comment