लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ, कानपूर, गोरखपुर में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग खुले

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ, कानपूर, गोरखपुर में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग खुल गए हैं। राज्य के अन्य जिलों में भी 9 से 12वीं तक की कक्षाओं में रौनक  लौट आई आई हैं। छात्र-छात्राओं के चेहरे पर ख़ुशी दिखाई दे रही हैं।

खबर के अनुसार लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ, कानपूर, गोरखपुर में प्राइवेट से लेकर सरकारी तक के स्कूल खोल दिए गए हैं। छात्रों को मास्क लगाकर स्कूल में एंट्री दी जा रही हैं। मास्क को लेकर बच्चों में भी जागरूकता दिखाई दे रही हैं। बच्चे कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

बता दें की सोमवार को राज्य के अलग-अलग जिलों के स्कूलों में औसतन 70 प्रतिशत से अधिक छात्र उपस्थित रहे। एक महीने के बाद यूपी में एकबार फिर से ऑफलाइन क्लास शुरू की गई हैं। हालांकि अभी 9वीं से ऊपर के क्लास संचालित किये जा रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण में भी गिरावट देखने को मिल रही हैं। कोरोना की तीसरी लहर धीरे-धीरे शांत होती जा रही हैं। अगर इसी तरह से कोरोना के मामले कम होते गए तो बहुत जल्द 9वीं से नीचे के क्लास भी खोले जा सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment