खबर के अनुसार वाराणसी-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर बनाने को लेकर पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में रेल मंत्रालय की ओर से पत्र आ गया हैं। इससे ये स्थिति साफ हो गई हैं की वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन झारखंड के चार जिलों से होकर गुजरेगी।
बता दें की इस रूट पर बुलेट ट्रेन के लिए ट्रैक बनाया जायेगा। यह बुलेट ट्रेन झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग, गिरीडीह, धनबाद के रास्ते चलेगी। इन जिलों में बुलेट ट्रेन का स्टेशन भी बनाया जायेगा। इसको लेकर सर्वे किया जा रहा हैं।
मिली जनकारी के अनुसार वाराणसी-हावड़ा के बीच जो हाई स्पीड बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी उसकी स्पीड 260 किमी प्रति घंटे की होगी और यह बुलेट ट्रेन वाराणसी से हावड़ा करीब 5 घंटे के अंदर पहुंच जाएगी। आपको बता दें की राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल कार्पोरेशन लिमिटेड इस रूट पर बुलेट ट्रेन का सुरक्षित तरीके से संचालन के लिए इसके ट्रैक को पूरी तरह से एलीवेटेड बनाएगा।
0 comments:
Post a Comment