दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, मेरठ, जयपुर, भोपाल के लोग जानें आपको बजट से क्या मिला?

न्यूज डेस्क: केंद्र की मोदी सरकार ने आज देशभर के लिए बजट जारी किया हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि आने वाले वर्ष में भारत के 9.27 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, मेरठ, जयपुर, भोपाल सहित देशभर के लोगों को इस बजट से क्या मिला।

दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, मेरठ, जयपुर, भोपाल के लोग जानें आपको बजट से क्या मिला?

आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) को मार्च 2023 तक बढ़ाया जाएगा। 

गारंटीड कवर को 50,000 करोड़ रुपये बढ़ाकर कुल कवर 5 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा। 

नागरिकों की सुविधा बढ़ाने के लिए 2022-23 में ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे। 

डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए 75 डिजिटल बैंक स्थापित किए जाएंगे। 

रेलवे छोटे किसानों और एमएसएमई के लिए नए उत्पाद विकसित करेगा। 

बच्चों को पूरक शिक्षा प्रदान करने के लिए 1-कक्षा-1-टीवी चैनल लागू किया जाएगा। 

इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कारपोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने का प्रस्ताव किया गया हैं। 

रिजर्व बैंक डिजिटल रुपया 2022-23 में लागू करेगा।

एनपीएस में अब 10% की जगह 14% योगदान होगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए NPS योजना में टैक्स छूट का दायरा बढ़ाया गया हैं। 

क्रिप्टो करेंसीसे होने वाली आमदनी पर अब 30% टैक्स लगेगा। इसके अलावा वर्चुअल करेंसी पर 1% TDS भी लगेगा।

एक राष्ट्र एक रजिस्टरीकरण पॉलिसी को लागू किया जाएगा। गांवों में ब्रॉड बैंड सर्विस को बढ़ावा दिया जाएगा।

चमड़े के सामान सस्ता होंगे। कपड़ा भी सस्ता होगा। मोबाइल चार्जर, मोबाइल लेंसेस सस्ता होगा। खेती का सामान सस्ता होगा। पॉलिश्ड हीरा सस्ता होगा।

0 comments:

Post a Comment