बिहार के पांच जिले कोरोना मुक्त, पटना-पूर्णिया में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कोरोना की तीसरी लहर शांत होती जा रही हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य के पांच जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं। इन जिलों में कोरोना के एक भी नए संक्रमित नहीं मिले हैं। 

खबर के अनुसार बिहार के जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया, शेखपुरा और लखीसराय जिले में कोरोना के एक भी नए संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं। वहीं बिहार के पटना, मधेपुरा और पूर्णिया में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं। 

बता दें की पिछले 24 घंटे के अंदर पटना में कोरोना के 48, मधेपुरा में 25 और पूर्णिया में कोरोना के 24 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं पूरे बिहार में कोरोना के 235 नये मरीज मिले। राज्य के अलग-अलग जिलों में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 2354 हैं। 

किस-जिले में कितने संक्रमित मिले।

अररिया व अरवल में दो-दो संक्रमित मिले। 

औरंगाबाद में एक, बांका में दो, बेगूसराय में आठ संक्रमित मिले। 

भागलपुर में चार, भोजपुर में पांच, बक्सर में दो, दरभंगा में चार संक्रमित मिले। 

पूर्वी चंपारण में तीन, गया में सात, गोपालगंज व जमुई में 10-10 नए संक्रमित मिले। 

कटिहार में चार, किशनगंज में तीन, मधेपुरा में 25, मधुबनी में तीन नए संक्रमित मिले। 

मुंगेर में एक, मुजफ्फरपुर में चार, नालंदा में एक, नवादा में चार, पूर्णिया में 24 संक्रमित मिले। 

रोहतास में पांच, सहरसा में दो, समस्तीपुर में नौ, सारण में छह, शिवहर में दो संक्रमित मिले। 

सीतामढ़ी में एक, सीवान में सात, सुपौल में सात, वैशाली में पांच, पश्चिम चंपारण जिले में 12 संक्रमित मिले।

0 comments:

Post a Comment